नई दिल्ली: वेतन में अनियमितता को लेकर नॉर्थ एमसीडी के साथ ही इस्ट एमसीडी के स्वास्थ्यकर्मी 7 जनवरी से सुबह 9 से 12 तीन घंटे धरना दे रहे हैं. इनकी मांग है कि इनका नवंबर और दिसंबर दो महीने का वेतन जारी किया जाए साथ ही ऐसी व्यवस्था की जाए कि हर बार वेतन के लिए उन्हें धरना प्रदर्शन ना करना पड़े.
15 वें दिन भी जारी रहा स्वामी दयानंद अस्पताल के कर्मचारियों का धरना - स्वामी दयानंद अस्पताल कर्मचारियों का धरना
वेतन मामले को लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम में अस्पतालकर्मियों का धरना लगातार 15 दिन भी जारी रहा है. गुरुवार को भी अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ ने धरना देते हुए निगम से जल्द से जल्द वेतन देने की मांग दोहराई है.
स्वामी दयानंद अस्पताल के कर्मचारियों का धरना
स्थाई समाधान तक चलेगा धरना
धरना दे रहे अस्पतालकर्मियों का कहना है कि वे नहीं चाहते कि उनकी वजह से किसी भी मरीज को परेशानी हो, लेकिन वे भी अपनी समस्या को लेकर किसके पास जाएं. नगर निगम राज्य सरकार को दोषी ठहराती है और राज्य सरकार नगर निगम को. स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि जब तक समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकलेगा, तब तक ये धरना चलता रहेगा.