दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर नतीजे के लिए EDMC करवा रही नुक्कड़ नाटक - ईडीएमसी स्वच्छता सर्वेक्षण

स्वच्छता सर्वेक्षण में बुरे प्रदर्शन को बेहतर में बदलने के लिए ईडीएमसी इस बार पूरा जोर लगा रही है. इसमें घर-घर से कूड़ा उठाने और कम्पोस्ट तक पहुंचाने के लिए जहां ठेके पर ज्यादा गाड़ियां ली गई हैं, तो वहीं लोगों को गीला और सूखा कचरा अलग रखने के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है.

nukkad natak by edmc for number one in the cleanliness survey
EDMC करवा रही नुक्कड़ नाटक

By

Published : Jan 8, 2021, 10:42 PM IST

नई दिल्लीः स्वच्छता सर्वेक्षण में बुरे प्रदर्शन को बेहतर में बदलने के लिए ईडीएमसी इस बार पूरा जोर लगा रही है. इसमें घर-घर से कूड़ा उठाने और कम्पोस्ट तक पहुंचाने के लिए जहां ठेके पर ज्यादा गाड़ियां ली गई हैं, तो वहीं लोगों को गीला और सूखा कचरा अलग रखने के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है.

EDMC करवा रही नुक्कड़ नाटक

नुक्कड़ नाटक के जरिए संदेश

दरअसल ईडीएमसी ने इस बार घर-घर से कूड़ा उठाने और उसके निस्तारण की जो नीति अपनाई है. उसमें कूड़े को घर पर गीला और सूखा अलग-अलग रखने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. यही इस योजना की सफलता की सीढ़ी भी है. ऐसे में लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए ईडीएमसी सभी वार्डों में नुक्कड़ नाटक करा रही है.

एक वार्ड में नौ स्थानों पर होगा नाटक

ईडीएमसी के डेम्स कमेटी की डिप्टी चेयरमैन इंदिरा झा बताती हैं कि सभी वार्डों में 9 स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां अलग-अलग दिनों पर नुक्कड़ नाटक होगा. नाटक के अलावा लोगों को जागरूक करने के लिए पत्रक का वितरण, घर-घर जा कर अपील जैसी और भी कई तरह की गतिविधियां चलाई जाएंगी. ईडीएमसी को उम्मीद है, उनकी यह कोशिश इस बार उन्हें स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर स्थान दिलाएगी.

यह भी पढ़ेंः-निगम के फंड की मांग को लेकर बीजेपी का हस्ताक्षर अभियान, विजय गोयल ने की सफाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details