नई दिल्लीः स्वच्छता सर्वेक्षण में बुरे प्रदर्शन को बेहतर में बदलने के लिए ईडीएमसी इस बार पूरा जोर लगा रही है. इसमें घर-घर से कूड़ा उठाने और कम्पोस्ट तक पहुंचाने के लिए जहां ठेके पर ज्यादा गाड़ियां ली गई हैं, तो वहीं लोगों को गीला और सूखा कचरा अलग रखने के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है.
नुक्कड़ नाटक के जरिए संदेश
दरअसल ईडीएमसी ने इस बार घर-घर से कूड़ा उठाने और उसके निस्तारण की जो नीति अपनाई है. उसमें कूड़े को घर पर गीला और सूखा अलग-अलग रखने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. यही इस योजना की सफलता की सीढ़ी भी है. ऐसे में लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए ईडीएमसी सभी वार्डों में नुक्कड़ नाटक करा रही है.