नई दिल्ली/भोपाल:हनीट्रैप केस में आरोपी बरखा सोनी के पति अमित सोनी ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में श्वेता विजय जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अमित सोनी ने श्वेता जैन को शातिर बताते हुए हनीट्रैप केस में कई राज खोले हैं. अमित ने श्वेता जैन पर कई अधिकारियों को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. अमित सोनी ने अपनी पत्नी को निर्दोष बताया है.
EXCLUSIVE: हनीट्रैप केस में बड़ा खुलासा, आरोपी बरखा के पति ने खोले राज - honey trap case
हनी ट्रैप मामले में जेल में बंद आरोपी बरखा सोनी के पति अमित सोनी ने बड़ा खुलासा किया है. अमित सोनी ने मुख्य आरोपी श्वेता जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
श्वेता विजय जैन से अपनी पत्नी की दोस्ती के बारे में अमित का कहना है कि वह एक बार ही सिर्फ पॉलिटेक्निक कॉलेज के कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी. उसके बाद से कभी उसे नहीं मिले हैं. अमित सोनी का कहना है कि उन्हें न्यायालय पर पूरा विश्वास है. उन्हे कोई डर नहीं है और समय आने पर सारी चीजें सामने आ जाएंगे. बेल को लेकर उन्होने कहा कि वह अभी बेल के लिए अप्लाई नहीं करेंगे.
अमित सोनी ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उनके नाम से कोई एनजीओ रजिस्टर्ड नहीं और ना ही उन्हें किसी एनजीओ के नाम पर कोई पैसा मिला है. मौजूदा वक्त में उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इस समय वह बहुत तनाव में है और सही समय का इंतजार कर रहे हैं.