नई दिल्ली: राजधानी की सड़कों पर फायरिंग करने वाले युवक को शाहदरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार युवक की पहचान कमल दीप के रूप में हुई है. कमल दीप न्यू शाहदरा का रहने वाला है और पेशे से डॉक्टर है. बताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर किसी शादी से लौट रहा था और उसने मुस्कान चौक पर हवाई फायरिंग की जिसका वीडियो दोस्त से बनवाया.
आरोपी कमलदीप का फायरिंग वाला वीडियो मुकदमा दर्ज
शाहदरा जिला के एडिश्नल डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि शाहदरा इलाके स्थित मुस्कान चौक पर हवाई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई.
जांच के दौरान हवाई फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान 26 साल के कमल दीप के रूप में हुई. कमलदीप नवीन शाहदरा इलाके का रहने वाला है, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. कमल दीप पेशे से डॉक्टर है.
संवाददाता मोनिब खान की रिपोर्ट पूछताछ में कमल ने बताया कि 21 जून को वो अपने दोस्त के साथ दिल्ली से सटे साहिबाबाद के लोटस ग्रे बैंक्वेट हाल में एक शादी समारोह में गया था. समारोह से लौटने के बाद उसने मुस्कान चौक पर हवाई फायरिंग की और दोस्त से उसका वीडियो बनवाया. फिलहाल पुलिस कमल से पूछताछ कर उसके साथी की तलाश कर रही है.