नई दिल्ली: शहादरा जिले की पुलिस ने चोरी , स्नैचिंग और लूट से छीने गए 205 मोबाइल बरामद किए हैं. लूटे गए 205 मोबाइल को पुलिस ने पिछले 15 दिनों में बरामद कर लिया है. शहादरा पुलिस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. शहादरा पुलिस ने गुरुगोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के विवेक विहार के पूर्वी परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर सभी पीड़ितों को मोबाइल सौंपा. मौके पर जोन 1 के स्पेशल पुलिस कमिश्नर दीपेंद्र पाठक, जॉइंट सीपी छाया शर्मा , शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीना, उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की , पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ सहित शाहदरा जिला के तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहें .
ऑपरेशन विश्वास के तहत बरामदगी
दीपेंद्र पाठक ने बताया कि 5 जुलाई से 30 अगस्त तक चलाए गए ऑपरेशन विश्वास के तहत चोरी ,स्नैचिंग और लूटपाट की गई 205 मोबाइल को देश के अलग-अलग हिस्से में 160 लोगों से बरामद किया गया. मोबाइल चोरी ,स्नैचिंग और लूटपाट में शामिल 18 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया. जो भी लोग चोरी ,स्नैचिंग और लूटपाट का मोबाइल इस्तेमाल कर रहे थे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. दीपेंद्र पाठक ने शहादरा जिला पुलिस के इस प्रयास की जमकर प्रशंसा की , उन्होंने कहा कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा . शाहदरा जिला पुलिस के इस अभियान से दूसरे जिला पुलिस को भी सीखने की जरूरत है.