नई दिल्ली:इस लॉकडाउन में भले ही देश की जनता घरों के अंदर है पर पुलिस जनता की सेवा में जुटी हुई है. बता दें कि शाहदरा जिला पुलिस की गांधी नगर सब डिवीजन टीम ने 200 से ज्यादा लोगों के बीच खाने का वितरण किया.
200 लोगों को दिया गया खाना
नई दिल्ली:इस लॉकडाउन में भले ही देश की जनता घरों के अंदर है पर पुलिस जनता की सेवा में जुटी हुई है. बता दें कि शाहदरा जिला पुलिस की गांधी नगर सब डिवीजन टीम ने 200 से ज्यादा लोगों के बीच खाने का वितरण किया.
200 लोगों को दिया गया खाना
गांधी नगर सब डिवीजन के एसीपी सिद्धार्थ जैन ने बताया कि सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों के साथ मिलकर भूखे लोगों तक खाना पहुंचाने की कोशिश उनकी टीम लगातार कर रही है. गीता कॉलोनी इलाके की झुग्गी-बस्ती में रह रहे करीब 200 लोगों को खाने के पैकेट बांटे गए हैं. इस दौरान सिद्धार्थ जैन ने कहा कि लोगों को अपने आसपास रह रहें जरूरतमंदों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाना चाहिए.
सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा गया है ख्याल
भोजन वितरण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया. लोगों से एक दुसरे से दूरी बना कर खड़े होने के लिए कहा गया. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. बता दें कि लॉकडाउन की वजह से बहुत से लोगों के सामने खाने का संकट मंडरा रहा है. हालांकि सरकार का कहना है कि सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है.