नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा की तरफ से आयोजित होने वाले सेवा सप्ताह की दिलशाद कॉलोनी वार्ड में शुरुआत हो गई. पहले दिन निगम पार्षद ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सफाई और वृक्षारोपण किया.
दिलशाद कॉलोनी में धार्मिक स्थलों की सफाई से शुरू हुआ सेवा सप्ताह - ward Councillor indira jha
दिलशाद कॉलोनी वार्ड में सेवा सप्ताह की शुरुआत धार्मिक स्थलों की सफाई से हुई. निगम पार्षद इंदिरा झा स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ इलाके के मंदिरों में सफाई की और उसके बाद वृक्षारोपण भी किया.
धार्मिक स्थलों की हुई सफाई
दिलशाद कॉलोनी वार्ड में सेवा सप्ताह की शुरुआत धार्मिक स्थलों की सफाई से हुई. निगम पार्षद इंदिरा झा स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ इलाके के मंदिरों में सफाई की और उसके बाद वृक्षारोपण भी किया.
आने वाले दिनों में होगा भंडारा और फल वितरण
दिलशाद कॉलोनी वार्ड की निगम पार्षद इंदिरा झा बताती हैं कि आने वाले दिनों में सेनेटाइजेशन, डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए दवा का छिड़काव, तुलसी के पौधे का वितरण, दुकानों में डस्टबीन का वितरण, फल वितरण और भंडारे जैसी गतिविधियां चलाई जाएंगी. तो वहीं इस दौरान गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को स्वास्थ्य सुविधा का उपहार दिया जाएगा.