नई दिल्ली:अक्सर लोग अपने इलाकों में होने वाली परेशानियों की शिकायत जरूर करते हैं, लेकिन उसका समाधान नहीं ढूंढ पाते. लेकिन दिल्ली के दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक की स्थानीय रेजिटेंड वेलफेयर एसोसिएशन(आरडब्ल्यूए) ने इस बात को बदल दिया है. यहां पर लोगों ने समस्या का समाधान ही नहीं बल्कि उसे सुविधा बनाया. आरडब्ल्यूए ने कूढ़े के ढेर को पार्किंग एरिया में बदल दिया.
दिलशाद गार्डन: जहां लगा रहता था कूड़े का ढेर, उसे RWA ने बना दिया पार्किंग एरिया - dilshad garden news
दिल्ली के दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक की स्थानीय आरडब्ल्यूए ने कूड़े के ढेर को साफ कर खुद पहल कर वहां पार्किंग एरिया बनाया. आरडब्ल्यूए ने कई बार इसकी शिकायत की थी लेकिन कोई समाधान नहीं निकला, जिसके बाद उन्होंने खुद ही इसकी कमान संभाल ली.
कूड़े के ढेर को पार्किंग में बदला
दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक में आज जो ये साफ-सुथरी पार्किंग दिख रही है, वहां कुछ समय पहले तक कूड़े का ढेर हुआ करता था. यहां अनचाहे पेड़-पौधों का ऐसा झुरमुट हुआ करता था कि दिन में भी अगर कोई छुप जाए तो ढूंढना मुश्किल था. स्थानीय आरडब्ल्यूए ने इसे हटाने के लिए लंबे समय तक प्रशासन के सामने गुहार लगाई, लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया. ऐसे में कॉलोनी की आरडब्ल्यूए ने खुद पहल की और गंदगी को साफ करवा कर वहां पार्किंग एरिया बनाया.
दमकल विभाग की है जगह
स्थानीय आरडब्ल्यूए के प्रधान विकास हांडा बताते हैं कि ये जगह दमकल विभाग के पास थी, जिसमे अंडरग्राउंड पानी की टैंकी बनी थी. पहले शायद दमकल की गाडियां यहां से पानी भरने आती थीं, लेकिन अब पास में ही दमकल विभाग का ऑफिस खुल गया है. जिसकी वजह से विभाग के लिए इस टैंकी की कोई उपयोगिता नहीं रह गई. जिसके बाद आरडब्ल्यूए ने दमकल विभाग से बात कर यहां 25 गाड़ियों के लिए पार्किंग एरिया बनाया.