नई दिल्ली: कोरोना काल में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के जवान कुछ लोगों के लिए मसीहा का काम कर रहे हैं. राजधानी में रोजाना हज़ारों भूखे और जरूरतमंदों को खाना खिलाया जा रहे हैं. ऐसे में अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिलाया जा चुका है. इसी के साथ लोगों को खाने-पीने की चीज़ों के साथ साथ कोरोना से बचाव के उपाय और सैनिटाइजर, मास्क और पीपीई किट बनाई जा रही हैं.
कोरोना काल में RPF बना रही रिकॉर्ड दिल्ली मंडल के अधिकारियों के मुताबिक, 22 अप्रैल तक यहां 2 लाख 20 हजार जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया जा चुका है. रोजाना 11 हजार से ज्यादा लोगों को सैनिटाइजेशन की विधि के साथ खाना खिलाया जा रहा है. दिल्ली मंडल के नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली निजामुद्दीन, और सराय रोहिल्ला जैसे स्टेशनों पर सभी लोगों को ये सुविधा दी जा रही है.
2 लाख से ज्यादा लोगों को खिलाया खाना
पुलिसकर्मियों को पानी की बोतल
इससे पहले रेलवे ने दिल्ली पुलिस के जवानों को रोजाना पानी की बोतलें देने का भी फैसला लिया था. अब तक 50 हजार बोतलें दी जा चुकी हैं. जबकि रोजाना इन्हें 10 हजार बोतलें दी जानी हैं. रेलवे की पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग IRCTC की और ये शुरू की गई है.
करेंगे हर संभव मदद
दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक एस सी जैन ने कहा कि न सिर्फ रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स बल्कि रेलवे के तमाम कर्मचारी इस मुश्किल समय में देश के साथ हैं. उन्होंने बताया कि रोजाना माल गाड़ियों की ढुलाई में भी ये लोग अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ चल रही है लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक कि इससे जीत नहीं मिल जाती.