नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष और AAP पार्षद रोहित कुमार मेहरौलिया ने शुक्रवार को अपने वार्ड में स्वच्छता कर्मचारियों को रेनकोट और जूते का वितरण किया.
EDMC नेता विपक्ष रोहित कुमार मेहरौलिया ने सफाई कर्मचारियों को बांटे रेन कोट - पार्षद रोहित कुमार मेहरौलिया
रोहित कुमार मेहरौलिया नगर निगम की वार्ड कमेटी मीटिंग और सदन की बैठकों में लगातार उठते रहे हैं. इसी का परिणाम है कि बरसातों के मौसम में निगम की ओर से पहली बार सफाई कर्मचारियों को रेनकोट और जूते वितरित किए जा रहा हैं.
इस अवसर पर नेता विपक्ष ने कहा कि जिस तरह से हमारे सैनिक सीमाओं पर मुश्किल हालात का सामना करते हुए भी देश की रक्षा करते हैं. ठीक उसी प्रकार से हमारे स्वच्छता के सैनिक, पर्यावरण सहायक भाई और बहन भी कठिन परिस्थितियों में भी आंधी, तूफान और बारिश की परवाह किए बगैर सुबह 6 बजे अपने काम पर पहुंच कर कूड़े व गन्दगी से लड़ते हैं. देश वासियों को अनगिनत बीमारियों और संक्रमण से बचाते हैं, लेकिन बहुत दुख का विषय है कि उनकी सुरक्षा की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है.
बता दें कि इस मुद्दे को रोहित कुमार मेहरौलिया नगर निगम की वार्ड कमेटी मीटिंग और सदन की बैठकों में लगातार उठते रहे हैं. इसी का परिणाम है कि बरसातों के मौसम में निगम की ओर से पहली बार सफाई कर्मचारियों को रेनकोट और जूते वितरित किए जा रहा हैं.