दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने पहली बार पूरा किया वैक्सीनेशन का टारगेट - राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल

कोरोना के वैक्सीनेशन के पांचवें दिन राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने अपना टारगेट पूरा कर लिया. यह पहली बार है जब अस्पताल ने एक दिन में सौ लोगों को टीका लगाया है.

rgssh reached its vaccination target first time
राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 24, 2021, 12:02 AM IST

नई दिल्लीःवैक्सीनेशन की संख्या बढ़ाने के लिए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की कोशिश पांचवें दिन कामयाब होती दिखी. राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दोपहर के तीन बजे तक ही सौ लोगों को टीका लगाया जा चुका था, लेकिन इसके बाद भी करीब एक दर्जन लोग टीका लगवाने के लिए कतार में इंतजार करते दिखे.

आरजीएसएसएच ने पूरा किया वैक्सीनेशन का टारगेट

एक दिन में सौ टीका ही लगाने के टारगेट की वजह से उन्हें वापस भेज दिया गया. बता दें कि ये वही अस्पताल है, जिसमें पहले दिन के 45 वैक्सीनेशन के बाद दूसरे दिन 20, तीसरे दिन 9 और चौथे दिन केवल 21 लोगों ने टीका लगवाया था.

इहबास और निजी क्लीनिक से भी आए लोग

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी के नोडल ऑफिसर डॉ. अजित जैन बताते हैं कि शनिवार को वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में बदलाव किया गया. इसके तहत अब जिन सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है, वहां के स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े निजी क्लीनिक चलाने वाले ऐसे डॉक्टरों और उनके स्टाफ, जिनका नाम जिले की लिस्ट में शामिल है, को भी टीका लगाया जाने लगा है.

यह भी पढ़ेंः-वैक्सीनेशन का शत प्रतिशत लक्ष्य दिल्ली सरकार के चार बड़े अस्पतालों में पूरा हुआ

इसलिए शनिवार को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इहबास और निजी अस्पताल के कर्मचारियों ने भी टीका लगवाया. बता दें कि कोरोना के वैक्सीनेशन के पांचवें दिन राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने अपना टारगेट पूरा कर लिया. यह पहली बार है जब अस्पताल ने एक दिन में सौ लोगों को टीका लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details