नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत में 74वां गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. जगह-जगह पर तिरंगा यात्रा और देश भक्ति प्रोग्राम आयोजित किए गए. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस बार देश में 74वां गणतंत्र दिवस अनोखे तरीके से मनाया जा रहा है. जगह-जगह ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी भी दी जा रही है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जिले के नंद नगरी स्थित उपायुक्त कार्यालय में जिला अधिकारी प्रांजल पाटिल ने ध्वजारोहण किया और झंडे को सलामी पेश कर राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए.
जिलाधिकारी प्रांजल पाटिल ने कहा कि इस बार देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और 74 वां गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है. साथ ही देश के उन वीर सपूतों को भी नमन किया जा रहा है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. पूरे देश में गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है और देश के युवाओं को यह संदेश दिया जा रहा है कि वह अपने देश के प्रति सच्ची श्रद्धा देश भक्ति के प्रति अपनी भागीदारी निभाएं.