दिल्ली

delhi

'बौखला गया है पाकिस्तान, इसलिए बंद की दिल्ली-लाहौर बस सेवा'

By

Published : Aug 12, 2019, 10:18 PM IST

Updated : Aug 14, 2019, 11:48 PM IST

प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता राहुल त्रिवेदी ने कहा है पाकिस्तान जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से बौखला गया है. इसी का नतीजा है कि दोनों देशों के आम लोगों के हित के लिए गए फैसले को बंद करना पड़ा.

'बौखला गया है पाकिस्तान, इसलिए बंद की दिल्ली-लाहौर बस सेवा' etv bharat

नई दिल्ली: पाकिस्तान की तरफ से दिल्ली-लाहौर बस सेवा बंद किये जाने के बाद सोमवार को भारत की तरफ से भी इस बस सेवा को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. सोमवार को दिल्ली परिवहन निगम ने औपचारिक रूप से प्रेस रिलीज जारी कर इसका ऐलान किया. बीजेपी ने इस सेवा को बंद करने के लिए पाकिस्तान सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

बीजेपी प्रवक्ता का पाकिस्तान पर निशाना

'आम लोगों को होगी परेशानी'

प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता राहुल त्रिवेदी ने कहा है पाकिस्तान जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से बौखला गया है. इसी का नतीजा है कि दोनों देशों के आम लोगों के लिए, जरूरी इस सुविधा को बंद करना पड़ा. राहुल त्रिवेदी ने ये भी कहा कि पाकिस्तान के लोग जिनके राजनीतिक संबंध नहीं है और जो बहुत गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए भारत आते-जाते रहते हैं, उन्हें सबसे अधिक फर्क पड़ेगा. भारत के लोग जिनके रिश्तेदार वहां रहते हैं वो हवाई यात्रा पर अधिक खर्च नहीं कर सकने की वजह से उनके लिए बस सेवा एक बेहतर विकल्प था उसे बंद कर दिया गया तो उन्हें परेशानी होगी.

'पाकिस्तान को बौखलाना नहीं चाहिए'
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के भारत के फैसले से पाकिस्तान को नहीं बौखलाना चाहिए था और बौखलाहट में इस तरह का फैसला तो कतई भी पाकिस्तान के सेहत के लिए ठीक नहीं है. राजनीतिक स्तर पर डिप्लोमेटिक स्तर पर पाकिस्तान को जो फैसला लेना था वह लेता. लेकिन एक आम नागरिक को जो बेहतर सुविधा मिल रही थी उस पर उसको बंद करने के लिए पाकिस्तान को फैसला नहीं लेना चाहिए.

'सोची समझी साजिश'

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह के फैसले से एक आम आदमी को एक दूसरे से दूर कर देना ये ठीक नहीं है. पहले समझौता एक्सप्रेस को बंद करना और उसके बाद दिल्ली आने वाली लाहौर बस सेवा को बंद करना जनहित में बिल्कुल नहीं है. दिल्ली में पाकिस्तान की तुलना में मेडिकल सुविधा बेहतर है. इसलिए वहां से इलाज कराने के लिए भी बहुतायत में लोग आते थे. उन्हें अब बस सेवा बंद होने से बड़ी परेशानी होगी. समझौता एक्सप्रेस बंद करने को लेकर भी ड्राइवरों का अपना कोई बयान नहीं था. मगर पाकिस्तान में ऊपर के अधिकारियों ने एक नोट भिजवाया और कहा कि ड्राइवर, गार्ड ट्रेन लेकर भारत नहीं जाना चाहते. यह सब सोची समझी साजिश का नतीजा है.

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान सरकार की पूरी राजनीति कश्मीर को लेकर की गई थी. वहां आतंकी संगठनों को मदद करना ट्रेनिंग कैंप चलाना सब में पाकिस्तान जिम्मेदार था. अनुच्छेद 370 को खत्म कर भारत ने जिस तरह साहस का परिचय दिया है इससे पाकिस्तान सरकार बौखला गई है और उसी बौखलाहट में दिल्ली लाहौर बस सेवा बंद करने का फैसला है.

Last Updated : Aug 14, 2019, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details