नई दिल्लीः श्री राम जन्मभूमि के भूमि पूजन को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा के सांसद दुष्यंत गौतम ने कहा अब इंडिया हिंदुस्तान हो गया है. दुष्यंत गौतम भूमि पूजन के अवसर पर विवेक विहार के राम मंदिर में मौजूद थे और वहीं से भूमि पूजन का सीधा प्रसारण देख रहे थे.
श्री राम मंदिर शिलान्यास से इंडिया हो गया हिंदुस्तानः दुष्यंत गौतम बता दें कि श्री राम जन्मभूमि के भूमि पूजन पर शाहदरा विधानसभा में भी उल्लास और उमंग का माहौल देखा गया. यहां विवेक विहार स्थित श्री राम मंदिर में भाजपा ने भूमि पूजन के सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था की थी.
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम, पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर, पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर निर्मल जैन और स्थानीय पार्षद संजय गोयल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. इस अवसर पर दुष्यंत गौतम ने कहा कि जब अयोध्या में शिलान्यास हो रहा है, तब ऐसा लग रहा है जैसे कोरोना का भी सत्यानाश हो रहा है.
'इंडिया अब हिंदुस्तान हो गया'
इस अवसर पर गौतम गंभीर ने लोगों को शुभकामनाएं दी, तो मेयर निर्मल जैन ने अयोध्या आंदोलन से जुड़ी यादें ताजा कीं. वहीं राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम ने कहा कि जिस प्रकार से आज पूरे विश्व में भगवान श्री राम और उनके मंदिर की चर्चा हो रही है, उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि अब इंडिया हिंदुस्तान हो गया.