दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राघव चड्ढा ने किया स्कूलों का दौरा, छात्रों और शिक्षकों को बांटे मास्क और सेनेटाइजर - विधायक राघव चड्ढा स्वामी दयानंद सर्वोदय कन्या विद्यालय

दिल्ली के राजेन्द्र नगर के विधायक राघव चड्ढा ने क्षेत्र के कई स्कूलों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करने के साथ ही हैंड सैनिटाइजर और एन 95 मास्क भी बांटे.

Raghav chaddha distributed mask and sanitizer to School students in delhi
राघव चड्ढा ने किया स्कूलों का दौरा

By

Published : Jan 18, 2021, 10:20 PM IST

नई दिल्ली: प्रदेश में करीब 10 महीने के बाद स्कूल खुले तो राजेन्द्र नगर के विधायक राघव चड्ढा बच्चों को प्रोत्साहित करने स्कूल पहुंच गए. चड्ढा ने स्वामी दयानंद सर्वोदय कन्या विद्यालय समेत क्षेत्र के कई स्कूलों का दौरा कर छात्रों और शिक्षकों को हैंड सैनिटाइजर और एन 95 मास्क वितरित किए.

"स्कूल खुलना लाभदायक"
इस अवसर पर राघव चड्ढा ने कहा कि कक्षा दसवीं-बारहवीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षाएं अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. छात्रों को इस स्तर पर परीक्षा में बैठने से पहले सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी. छात्र मार्च 2020 के बाद पहली बार स्कूल आ रहे हैं. पिछला साल सभी के लिए बेहद कठिन रहा है. उन्हें खुशी है कि छात्र स्कूलों में अब मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं और उन्हें यकीन है कि सभी के प्रयास लाभदायक साबित होंगे.

सुरक्षा जरूरी
सुरक्षा मापदंडों पर राघव चड्ढा ने कहा कि कोविड 19 से सुरक्षा के लिए मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और नियमित रूप से हाथ धोना शामिल है, जिसका अभी भी पालन करना जरूरी है. वैक्सीन आ जाने के बाद भी अगर गलती होगी तो बीमारी फिर से वापस आ सकती है. इसलिए उन्होंने बच्चों और शिक्षकों को मास्क और हैंड सेनेटाइजर बांटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details