नई दिल्ली: महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर स्थित जाफराबाद रोड नंबर-66 पर सीएए-एनआरसी को लेकर चल रहे धरने को हटा दिया गया है. महिलाओं की ओर से किए जा रहे इस घरने को दिल्ली पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर पूरी तरह से हटा दिया. साथ ही लोगों से भी लगातार अपील की जा रही है कि सभी लोग धारा-144 का पालन करते हुए अपने-अपने घरों पर रहे, बिना वजह घरों से बाहर ना निकलें.
दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार और पुलिस प्रशासन ने लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने का भी आह्वान किया हुआ है. मंगलवार सुबह-सुबह दिल्ली पुलिस के अधिकारी अर्धसैनिक बलों के साथ जाफराबाद पहुंचे. उसके बाद उन्होंने यहां धरने पर मौजूद महिलाओं को वहां से हटने को कहा और फिर वहां धरना दे रहे लोगों को हटा दिया.
जरूरी सामान खरीदने के लिए ही घर से निकले