नई दिल्ली:देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी, मेरा देश, सफाई अभियान आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शहदरा जिला कार्यालय में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अलावा पौधरोपण और सफाई अभियान भी चलाया गया. आयोजित कार्यक्रम में मंडोली जेल परिसर में कार्यरत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 139 के कमांडेंट अनिल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. सांस्कृतिक देशभक्ति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आए लोगों ने देश को समृद्ध बनाने के लिए हाथ में माटी लेकर शपथ ली.
2045 तक भारत बनेगा आत्मनिर्भर और विकसित:कमांडेंट अनिल कुमार ने लोगों को देशभक्ति के प्रति जागरूक किया. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में देश के विकास के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. देश को विकसित करने के उद्देश्य से जागरुकता अभियान चलाकर यह संदेश दिया जा रहा है कि हम अपने राष्ट्र को किस तरह उन्नति की ओर ले जा सकते हैं. शाहदरा जिले की जिलाधिकारी प्रांजल पाटिल ने कहा कि भारत 2045 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनने के सपने को साकार करेगा. उन्होंने लोगों को गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने और नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई.