दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मनोज तिवारी से नाराज हैं उनके संसदीय क्षेत्र के लोग, जानिए क्यों ? - manoj tiwari

ईटीवी भारत ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में रह रहे स्थानीय लोगों से बातचीत कर समझने की कोशिश कि क्या वहां के स्थानीय मुद्दे क्या हैं ? मौजूदा सांसद को लेकर लोगों का क्या नजरिया है? आम जनता आने वाले चुनाव में किन मुद्दों को लेकर मतदान करेंगी ?

मनोज तिवारी से नाराज हैं उनके संसदीय क्षेत्र के लोग

By

Published : Apr 24, 2019, 8:43 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली का चुनाव बहुत दिलचस्प होता जा रहा है. यहां से कांग्रेस ने 15 साल दिल्ली की सीएम रही शीला दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी को खड़ा किया है. AAP ने दिलीप पांडे को टिकट दिया है.

ईटीवी भारत ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में रह रहे स्थानीय लोगों से बातचीत कर समझने की कोशिश कि क्या वहां के स्थानीय मुद्दे क्या हैं ? मौजूदा सांसद को लेकर लोगों का क्या नजरिया है? आम जनता आने वाले चुनाव में किन मुद्दों को लेकर मतदान करेंगी ?

मनोज तिवारी से नाराज हैं उनके संसदीय क्षेत्र के लोग

महिला सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा
जब लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया मौजूदा सांसद मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी क्षेत्र में एक बार भी नहीं पधारे हैं. इसके साथ ही महिला सुरक्षा वहां के स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ा मुद्दा है. साथ ही क्षेत्र में किसी प्रकार का भी साफ-सफाई का कार्य मनोज तिवारी के कार्यकाल में नहीं हुआ है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि वह लोग एक ऐसे व्यक्ति को अपने क्षेत्र का सांसद बनता देखना चाहते हैं जो कि स्थानीय हो और उसके पास पहुंचना आम जनता के लिए आसान हो.

'जेपी अग्रवाल ने किया काम'
मनोज तिवारी के कार्यकाल और 2009 में उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद रहे जेपी अग्रवाल के विकास कार्यों की तुलना की जाए तो कौन उत्तर पूर्वी दिल्ली का बेहतर प्रतिनिधित्व कर पाया इस पर लोगों ने कहा कि जेपी अग्रवाल ने मनोज तिवारी की तुलना में ज्यादा विकास कार्य अपने कार्यकाल में किए.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोगों का यह भी कहना था कि बीजेपी को जितना भी वोट क्षेत्र से मिलेगा वह पीएम मोदी के नाम पर मिलेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details