नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली का चुनाव बहुत दिलचस्प होता जा रहा है. यहां से कांग्रेस ने 15 साल दिल्ली की सीएम रही शीला दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी को खड़ा किया है. AAP ने दिलीप पांडे को टिकट दिया है.
ईटीवी भारत ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में रह रहे स्थानीय लोगों से बातचीत कर समझने की कोशिश कि क्या वहां के स्थानीय मुद्दे क्या हैं ? मौजूदा सांसद को लेकर लोगों का क्या नजरिया है? आम जनता आने वाले चुनाव में किन मुद्दों को लेकर मतदान करेंगी ?
महिला सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा
जब लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया मौजूदा सांसद मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी क्षेत्र में एक बार भी नहीं पधारे हैं. इसके साथ ही महिला सुरक्षा वहां के स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ा मुद्दा है. साथ ही क्षेत्र में किसी प्रकार का भी साफ-सफाई का कार्य मनोज तिवारी के कार्यकाल में नहीं हुआ है.