नई दिल्ली:बरसाती मौसम और टूटी गलियां लोगों के लिए जी का जंजाल बनी हुई हैं. बाबरपुर विधानसभा में लगने वाले कबीर नगर इलाके के लोग टूटी गलियों से परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार कहने के बाद भी पार्षद और विधायक इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
टूटी गलियों से परेशान निवासी
उत्तर पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा में लगने वाले कबीर नगर इलाके की बहुत-सी टूटी गलियां स्थानीय लोगों को परेशान कर रही हैं. कबीर नगर गली नंबर एक के वहां से बड़ी गली से गुजरने वाली एक पतली ऐसी गली भी है, जोकि कई महीनों से टूटी पड़ी हुई है. हालात तो ये है कि स्थानीय लोगों के बार-बार शिकायत करने के बाद गली में सीवर लाइन डाल दी गई, लेकिन तब से ये गली ऐसे ही टूटी पड़ी है.