नई दिल्ली :शाहदरा जिला के जीटीबी एंक्लेव इलाके में महिला का सामान छीनने की कोशिश कर रहे बदमाश की स्थानीय लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद बदमाश की तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने पर घायल बदमाश को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या था मामला:मामले की छानबीन करने पर पता चला कि 19 सितंबर की रात 50 वर्षीय महिला जिटीबी एन्क्लेव इलाके में जा रही थी. आरोप है कि इसी दौरान मृतक ने महिला का सामान छीनने की कोशिश की. महिला के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने मृतक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
घटना के बाद मृतक राहगीरों की सहायता से घर गया और सो गया.
सुबह जब वह अच्छा महसूस नहीं कर रहा था तो वह अस्पताल गया जहां उसकी मृत्यु हो गई. एसआई विनीत पूनिया, एएसआई बरहम पाल, एएसआई संदीप, एएसआई ललित, एएसआई दीपक सीडीआर सेल, कांस्टेबल मनोज सीडीआर सेल, हेड कांस्टेबल मनोज त्यागी, दीपक, संदीप, रोहित, कांस्टेबल सोनू की टीम का गठन किया गया. टीम ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और खुफिया जानकारी के हिसाब से मामले की तफ्तीश शुरू की.