नई दिल्ली: राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (rgssh) के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. बी एल शेरवाल बताते हैं कि सभी प्रमुख विभागों कार्डियोलोजी, कार्डियो थोरेसिक, पल्मोनरी मेडिसिन, यूरोलॉजी और गैस्ट्रो की ओपीडी शुरू की जाएगी. लेकिन सभी विभागों को सप्ताह में दो दिन ही ओपीडी के लिए मिलेंगे. पहले सप्ताह को ट्रायल के तौर पर लिया जाएगा. लेकिन उसके बाद भीड को देखते हुए प्रत्येक विभाग में केवल 20 मरीजों की ही ओपीडी की सीमा रखी जाएगी.
ओपीडी के साथ ही सर्जरी की शुरुआत भी की जाएगी. लेकिन फिलहाल सर्जरी केवल कार्डियोथोरेसिक डिपार्टमेंट में पुराने मरीजों की ही की जाएगी, क्योंकि उनकी काफी वेटिंग चल रही है. लेकिन इंटरवेंशन प्रोसीजर्स को फिलहाल रोका गया है.