नई दिल्लीः शाहदरा जिला की एमएस थाना पुलिस ने स्पेशल स्टाफ के साथ मिलकर शादी का विरोध करने पर लड़की की मां का कत्ल और लड़की को घायल करने वाले बिलाल मलिक को उसके साथी अब्दुल सलाम, साहिल और कामिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और एक यामाहा बाइक बरामद हुई है .
डीसीपी अमित शर्मा ने बताया कि बिलाल को एमएस पार्क थाना पुलिस की टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम ने लोनी इलाके से गिरफ्तार किया. बिलाल ने पूछताछ में बताया कि वेलकम इलाके में रहने वाली एक लड़की से उसका प्रेम संबंध था, लेकिन अगस्त 2020 में लड़की ने ब्रेकअप कर लिया था. लेकिन वह उससे शादी करना चाहता था उसकी मां शादी के लिए तैयार नहीं थी, क्योंकि वह शादीशुदा था.
इसी बात से नाराज होकर उसने अपने 3 साथी अब्दुल सलाम साहिल और कामिल के साथ मिलकर लड़की की मां की गोली मारकर हत्या कर दी और लड़की की भी हत्या का प्रयास किया.