दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फर्श बाजार: AC की गर्म हवा के विवाद में बुजुर्ग की छत से ढकेल कर हत्या - शाहदरा क्राइम न्यूज

फर्श बाजार स्थित एनएससी कॉलोनी में रहने वाले मृतक धर्मपाल का पड़ोसी धर्मेंद्र उर्फ धम्मू के साथ एसी की गर्म हवा को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस के मुताबिक लड़ाई में आरोपी धर्मेंद्र उर्फ धम्मू ने धर्मपाल को धक्का दे दिया, जिससे वो दूसरी मंजिल से नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

old man murder in farsh bazar
फर्श बाजार में बुजुर्ग की हत्या

By

Published : Sep 16, 2020, 2:10 PM IST

नई दिल्ली: शाहदरा जिले के फर्श बाजार स्थित एनएससी कॉलोनी में एयर कंडीशनर की हवा के विवाद में बुजुर्ग की छत से ढकेल कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान धर्मपाल 60 वर्ष के रूप में की गई है. वो अपने परिवार के साथ उसी कॉलोनी रहते थे. उनकी पड़ोसी के साथ एसी की गर्म हवा को लेकर अक्सर कहासुनी हो जाती थी.

एसी की हवा को लेकर कहासुनी


फर्श बाजार स्थित एनएससी कॉलोनी में रहने वाले मृतक धर्मपाल का पड़ोसी धर्मेंद्र उर्फ धम्मू के साथ एसी की गर्म हवा को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों के घर में एसी लगी थी और उनका एक दूसरे पर आरोप था कि दूसरे के एसी के कारण उनके घर में गर्म हवा आती है.

अस्पताल लाते वक्त हुई मौत

पुलिस के मुताबिक दोनों परिवार के बीच में इस बात को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को अस्पताल से जानकारी मिली थी कि फर्श बाजार इलाके से एक बुजुर्ग को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया है. लेकिन अस्पताल लाते समय ही बुजुर्ग धर्मपाल की मौत हो गई.


गिरफ्तार हुआ आरोपी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच काफी लंबे समय से एसी की हवा को लेकर विवाद चल रहा था और लड़ाई में आरोपी धर्मेंद्र उर्फ धम्मू ने धर्मपाल को धक्का दे दिया, जिससे वो दूसरी मंजिल से नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई.

आरोपी धर्मेंद्र पूर्वी दिल्ली नगर निगम में ठेके पर काम करता था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस धर्मेंद्र के रिश्तेदारों और घरवालों की भूमिका की भी जांच कर रही है कि हत्या में उनकी क्या भूमिका रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details