दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अब पहनिए अपने चेहरे के प्रिंट वाला स्पेशल मास्क, नहीं छुपेगा फेस - Delhi News

लॉकडाउन के दौरान मुंह पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. जिसको लेकर अब फैशनेबल मास्क भी बाजारों में आ गए हैं. साथ ही ऐसे लोगों के लिए भी मास्क बाजारों में उपलब्ध हो गए है जो अपनी पहचान छुपने के डर से मास्क नहीं पहनते.

Masks with face prints now available in the markets
चेहरे के प्रिंट वाला मास्क अब बाजारों में मौजूद

By

Published : Jun 1, 2020, 9:27 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच सरकार ने लॉकडाउन से ढील तो दे दी लेकिन घर से बाहर निकलने वाले सभी लोगों के लिए मुंह पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इस मास्क से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा तो कम होता है लेकिन इंसान की पहचान खत्म हो जाती है, क्योंकि उसका चेहरा ही नहीं दिखता. वहीं अब इस परेशानी का भी समाधान आ गया है. मास्क के साथ भी अपनी पहचान बरकरार रखने के लिए आप अपने चेहरे के प्रिंट वाला मास्क पहन सकते हैं.

चेहरे के प्रिंट वाला मास्क अब बाजारों में मौजूद

कैसा होता है ये मास्क

ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत वाली अपील का ही असर है कि अब आप अपने चेहरे के प्रिंट वाला मास्क पहन सकते हैं. इस मास्क को बनाने वाले शाहदरा स्थित भोलानाथ नगर में विज्ञापन बनाने वाले गौरव आजाद बताते हैं कि ये सिंथेटिक और कॉटन मिक्स कपड़ा होता है, जो काफी आरामदेह होता है और लंबे समय तक पहनने पर भी असुविधा नहीं होती है. इसके साथ ही मास्क पर खास तरह के इंक से प्रिंट किया जाता है, जिससे ये धोने से भी खराब नहीं होता है.

राजनीतिक पार्टियों ने हाथों हाथ लिया

गौरव बताते हैं कि इसमें कई तरह के डिजाइन उपलब्ध हैं. इसमें आधे चेहरे से लेकर पुरे चेहरे वाला मास्क भी उपलब्ध है. इसके अलावा इस पर कंपनी का नाम और लोगों भी प्रिंट कराया जा सकता है. इस मास्क का निर्माण शुरू हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ है, लेकिन अभी से ही ये राजनीतिक पार्टियों की पसंद बन चुका है. गौरव के पास अभी से ही कई राजनीतिक पार्टियों के ऑर्डर आने शुरू हो गए हैं.


क्वालिटी पर डिपेंड करता है कोस्ट

गौरव बताते हैं कि इस मास्क की कीमत इसकी निर्माण की मात्रा पर निर्भर करती है. फिलहाल ये 300 रुपये में चार मास्क प्रिंट कर रहे हैं, लेकिन अगर मात्रा ज्यादा होगी तो कीमत कम हो सकती है. खास बात ये है कि इसे प्रिंट होने में भी महज 15 मिनट का ही समय लगता है. मतलब आप हाथ के हाथ अपने चेहरे के प्रिंट वाला मास्क ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details