नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच सरकार ने लॉकडाउन से ढील तो दे दी लेकिन घर से बाहर निकलने वाले सभी लोगों के लिए मुंह पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इस मास्क से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा तो कम होता है लेकिन इंसान की पहचान खत्म हो जाती है, क्योंकि उसका चेहरा ही नहीं दिखता. वहीं अब इस परेशानी का भी समाधान आ गया है. मास्क के साथ भी अपनी पहचान बरकरार रखने के लिए आप अपने चेहरे के प्रिंट वाला मास्क पहन सकते हैं.
कैसा होता है ये मास्क
ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत वाली अपील का ही असर है कि अब आप अपने चेहरे के प्रिंट वाला मास्क पहन सकते हैं. इस मास्क को बनाने वाले शाहदरा स्थित भोलानाथ नगर में विज्ञापन बनाने वाले गौरव आजाद बताते हैं कि ये सिंथेटिक और कॉटन मिक्स कपड़ा होता है, जो काफी आरामदेह होता है और लंबे समय तक पहनने पर भी असुविधा नहीं होती है. इसके साथ ही मास्क पर खास तरह के इंक से प्रिंट किया जाता है, जिससे ये धोने से भी खराब नहीं होता है.