नई दिल्लीः दिल्ली में आपने पार्क तो बहुत देखें होंगे लेकिन क्या आपने म्यूजिक वाला पार्क देखा है? नहीं तो पूर्वी दिल्ली नगर निगम के झिलमिल वार्ड में चले आइए, जहां सुबह-शाम आपको पार्क में घूमते टहलते हुए भजन भी सुनने को मिलेगा. पार्क में पार्षद फंड से करीब 4.5 लाख की कीमत का म्यूजिक सिस्टम और 11 साउंड बॉक्स लगाए गए हैं.
पार्क में सुबह शाम 5 से 8 बजे तक इसमें भजन, मंत्र और सुंदर वाणी बजाई जाती है. इससे स्थानीय लोग काफी खुश हैं. उनका कहना है कि इससे नकारात्मक भाव कम होने लगते हैं और वाकिंग भी ज्यादा होती है. वार्ड के पूर्व निगम पार्षद पंकज लूथरा बताते हैं कि साल भर पहले तक इस पार्क की हालत काफी खस्ता थी, स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने इसमें काफी काम करवाया.