नई दिल्ली: G20 शिखर सम्मेलन 2023 के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है. निगम के शाहदरा साउथ जोन की टीम ने कृष्णा नगर वार्ड के झील चौक पर अतिक्रमण के खिलाफ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आसपास सड़क और मार्केट को अतिक्रमण मुक्त किया. सड़क पर से रेहड़ी पटरी वालों के सामानों को जब्त किया. इसके साथ ही सड़कों पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के सामानों को भी जब्त कर लिया गया. इस दौरान निगम के दस्ते को विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद भी निगम की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई पूरी की.
कृष्णा नगर वार्ड के निगम पार्षद संदीप कपूर ने बताया कि दिल्ली नगर निगम सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया है ताकि सड़कों पर यातायात प्रभावित न हो और सड़क जाम मुक्त हो. इसी प्रयास के तहत कृष्णा नगर इलाके के झील चौक पर शाहदरा साउथ जोन की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि सड़क पर हुए अतिक्रमण में प्रमुख रूप से रेहड़ी-पटरी और दुकानदार शामिल है. उनसे अपील है कि सड़कों पर अतिक्रमण नहीं करें.