नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर और गांधी नगर के विधायक अनिल वायपेयी ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी और डीसीपी ट्रैफिक अंजिता चेपियाला के साथ बैठकर गांधी नगर की समस्या को दूर करने पर चर्चा की.
बैठक में लिये गए ये फैसले
- पीडब्ल्यूडी के नालों की डी-सिल्टिंग
- पुराने हो चुके रोड को बनाने का काम
- रोड और क्रॉसिंग का सौन्दर्यकरण
- बिजली के पोल को तिरंगे वाली लाइट से सजाने का कार्य
ट्रैफिक की समस्या पर हुई चर्चा
इस बैठक में डीसीपी ट्रैफिक भी मौजूद थी, जिनसे ट्रैफिक की समस्या को ठीक करने पर जोर दिया गया. खासकर विकास मार्ग, मेन पुस्ता रोड पर ट्रैफिक समस्या को दुरुस्त करने और रोड क्रॉसिंग को नागरिकों को सुविधा देने के हिसाब से तैयारी की गई. इसके साथ ही गांधी नगर की अन्य समस्या को जल्दी से जल्दी दुरुस्त करने का फैसला लिया गया. जल्दी ही गांधी नगर के निवासियों को नई सड़क और दुरुस्त ट्रैफिक व्यवस्था देखने को मिलेगी.