दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में बदमाशों ने दुकान पर चलाई कई राउंड गोलियां - दिल्ली की ताजा खबर

दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात तीन लड़के बाइक से आए और दुकान पर गोलियां चला दी. दुकान खुली थी, लेकिन गनीमत रही कोई घायल नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 19, 2023, 10:11 AM IST

Updated : Sep 19, 2023, 2:09 PM IST

दुकान पर चलाई कई राउंड गोलियां

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं कि लूट, हत्या, चोरी डकैती जैसी वारदात को बेखौफ होकर अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना न्यू उस्मानपुर इलाके का है. यहां ब्रह्मपुरी इलाके में बीती रात एक शोरूम के आगे तीन लड़के बाइक पर आए. उनमें दो लड़के बाइक से नीचे उतर गए और एक लड़के ने तीन राउंड फायरिंग की. इस दौरान दुकान पर दो गोलियां चलाई गईं और एक हवा में चलाई गई. दुकान खुली थी, लेकिन गनीमत रही की कोई घायल नहीं हुआ. गोली दुकान के बाहर लगे शीशे को निशाना बनाकर मारी गई।

जिस दुकान पर गोलीबारी की गई. वह एक कपड़े का शोरूम था. गोलीबारी किस वजह से की गई. यह अभी जांच का विषय है. पुलिस ने पीड़ित दुकानदार के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाशी शुरू कर दी है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खगाल रही है. ताकि बदमाशों का सुराग लगाया जा सके.

वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि बीती रात करीब 9:30 बजे पुलिस को एक दुकान में फायरिंग करने की कॉल मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की. साथ ही क्राइम टीम भी मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. दुकान मालिक से भी पूछताछ कर रही है कि आखिरकार उनका किसी से कोई झगड़ा वगैरा तो नहीं है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिरकार पूरा मामला क्या था.

ये भी पढ़ें :न्यू उस्मानपुर इलाके में बदमाशों ने चलाई कई राउंड गोलियां

ये भी पढ़ें :Crime In Delhi: उत्तरी दिल्ली के दयालपुर इलाके में पति ने पत्नी पर किया धारदार हथियार से हमला

Last Updated : Sep 19, 2023, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details