दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G20 के मद्देनजर 28 फरवरी तक चलेगा एमसीडी का अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान - जी20 शिखर सम्मेलन 2023

G20 समिट के मद्देनजर 28 फरवरी तक अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. दिल्ली नगर निगम सभी 12 जोन की टीमों द्वारा सड़कों और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है.

MCD special campaign against
MCD special campaign against

By

Published : Feb 10, 2023, 4:49 PM IST

एमसीडी का अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान.

नई दिल्ली:जी20 शिखर सम्मेलन 2023 के दौरान दिल्ली की सड़कें साफ-सुथरी और खूबसूरत दिखें इसका प्रयास किया जा रहा है. दिल्ली नगर निगम सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत दिल्ली नगर निगम के सभी 12 जोन की टीमों द्वारा सड़कों और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही सड़कों को सुंदर बनाने का कार्य भी जारी है.

शाहदरा साउथ जोन के उपायुक्त संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि जी20 शिखर सम्मेलन 2023 के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम सभी सड़कों के रखरखाव के लिए उत्तरदायी अन्य एजेंसियों के साथ-साथ दिल्ली की प्रमुख सड़कों की सफाई और रखरखाव के लिए गहन अभियान चला रहा है.

इस अभियान के तहत सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त किया जा रहा है और स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. इसके अलावा खूबसूरती का भी ध्यान रखा जा रहा है. फ्लावर जैसी जगह पर वॉल पेंटिंग कर उसे खूबसूरत बनाया जा रहा है. G-20 से जुड़े पोस्टर को भी लगाया जा रहा है. उसके साथ ही उसकी पेंटिंग भी बनाई जा रही है. सरकारी संपत्ति पर लगाए गए अवैध पोस्टर बैनर को भी हटाया जा रहा है. संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि फिलहाल 28 फरवरी तक के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जरूरत पड़ी तो इसे बढ़ाया जाएगा.

शाहदरा नार्थ जोन के उपायुक्त रूबल सिंह ने बताया शाहदरा साउथ जोन में अतिक्रमण के खिलाफ युद्धस्तर पर कार्रवाई चल रही है. जनरल ब्रांच की टीम सड़कों पर स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को साफ कर रही है. अतिक्रमण हटाने के बाद दुबारा अतिक्रमण नहीं हो, ये भी सुनिश्चित किया जा रहा है. लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर और स्थानीय पुलिस प्रसाशन को अतिक्रमण करने वालों पर नजर रखने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: 16 फरवरी को चुनाव कराए जाने के नगर निगम के प्रस्ताव को CM केजरीवाल ने दी मंजूरी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details