दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के गांधी नगर में प्लाईवुड की दुकान में लगी भीषण आग, दमकल की 21 गाड़ियां मौजूद - दिल्ली की ताजा खबर

दिल्ली के गांधी नगर इलाके की मार्केट में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. बताया जा रहा है कि बुधवार तड़के प्लाईवुड की दुकान में आग लग गई. फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 9, 2023, 10:45 AM IST

Updated : Aug 9, 2023, 11:30 AM IST

प्लाईवुड की दुकान में लगी भीषण आग

नई दिल्ली: उत्तर पूर्व दिल्ली के गांधीनगर इलाके के मार्केट में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. गांधी नगर मार्केट में प्लाईवुड की दुकान में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि बुधवार तड़के प्लाईवुड की दुकान में आग लगी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 21 गाड़ियां मौके पर पहुंची. घटना रात करीब 3:30 बजे की है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है, लेकिन इस घटना में करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है.

फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी के मुताबिक, प्लाईवुड फैक्ट्री के गोदाम में आग लगी है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल 21 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने बताया कि प्लाईवुड के गोदाम में आग लगने की सूचना बुधवार सुबह 4 बजे पर मिली थी. उसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गईं. आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. राहत की बात है कि अभी तक किसी तरह की जनहानि की जानकारी सामने नहीं आई है. आग लगने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.

आग पर काबू करने के लिए लगातार प्रयास की जा रही है, लेकिन लकड़ी का सामान होने के कारण आग भड़कती ही जा रही है. आसपास की दुकानों को भी खाली कराया जा रहा है. दुकान मालिक अपने सामान को बचाने में लगे हुए हैं कि जितना सामान बच जाए उतना अच्छा है. गांधीनगर की संकरी गलियां होने के चलते फायर टेंडर की गाड़ियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें :Fire Broke Out in AIIMS: दिल्ली एम्स के इमरजेंसी विभाग में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

Last Updated : Aug 9, 2023, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details