नई दिल्ली: उत्तर पूर्व दिल्ली के गांधीनगर इलाके के मार्केट में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. गांधी नगर मार्केट में प्लाईवुड की दुकान में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि बुधवार तड़के प्लाईवुड की दुकान में आग लगी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 21 गाड़ियां मौके पर पहुंची. घटना रात करीब 3:30 बजे की है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है, लेकिन इस घटना में करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है.
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी के मुताबिक, प्लाईवुड फैक्ट्री के गोदाम में आग लगी है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल 21 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने बताया कि प्लाईवुड के गोदाम में आग लगने की सूचना बुधवार सुबह 4 बजे पर मिली थी. उसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गईं. आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. राहत की बात है कि अभी तक किसी तरह की जनहानि की जानकारी सामने नहीं आई है. आग लगने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.