नई दिल्लीः कृषि बिल के विरोध का प्रमुख चेहरा बनने की कोशिश में लगे आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक चाल उन पर भारी पड़ती दिख रही है. कृषि बिल के फायदे को लेकर उत्तरी पूर्वी दिल्ली के सांसद और दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उन्हें घेर लिया है. तिवारी ने उन्हें बिल के फायदे समझाने के लिए अपने आवास पर आमंत्रित किया है.
27 दिसंबर की दोपहर किया आमंत्रित
मनोज तिवारी ने केजरीवाल को टैग करते हुए तंज भरा ट्वीट किया है कि मुख्यमंत्री, जब अपने घर में बाहर घरने पर बैठे लोगों को आने नहीं देते, उनसे बात नहीं करते तो उन्हें बिल के फायदे समझाएगा कौन ? इसके बाद उन्होंने केजरीवाल को घेरते हुए 27 दिसंबर की दोपहर 3 बजे मीडिया के सामने अपने आवास पर आमंत्रित कर लिया.