नई दिल्लीःपूर्वी दिल्ली नगर निगम के कांति नगर वार्ड के अलग-अलग इलाके में हाईमास्ट लाइट लगाई गई. जिसका उद्घाटन गांधी नगर विधायक अनिल कुमार वाजपेयी और कांति नगर की निगम पार्षद कंचन माहेश्वरी ने किया.
पूर्वी दिल्ली: डार्क स्पॉट खत्म करने को एक्टिव हुआ निगम, लगाई गई हाईमास्ट लाइट - पार्षद कंचन माहेश्वरी
कांति नगर वार्ड के भूतेश्वर मंदिर, वेस्ट कांति नगर, शिव मंदिर चौक और कांति नगर एक्सटेंशन में हाईमास्ट लाइट लगाई गई. जिसका उद्घाटन विधायक अनिल कुमार वाजपेयी और निगम पार्षद कंचन माहेश्वरी ने किया.
![पूर्वी दिल्ली: डार्क स्पॉट खत्म करने को एक्टिव हुआ निगम, लगाई गई हाईमास्ट लाइट lights in different areas of knti nagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8480473-thumbnail-3x2-am.jpg)
हाईमास्ट लाइट
कांति नगर के अलग-अलग इलाकों में लगाई गई हाईमास्ट लाइट
कंचन माहेश्वरी ने बताया कि कांति नगर वार्ड नंबर 26 ई के भूतेश्वर मंदिर, वेस्ट कांति नगर, शिव मंदिर चौक और कांति नगर एक्सटेंशन में हाईमास्ट लाइट लगवाई गई है. इस कार्य को निगम के फंड से अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि इस कार्य में अनिल कुमार वाजपेयी का भी सहयोग मिला.
पार्षद कंचन माहेश्वरी ने कहा कि निगम की तरफ से हाईमास्ट लाइटें लगाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निगम की कोशिश है कि सभी डार्क स्पॉट को खत्म किया जाए. इस मौके पर अनिल वाजपेयी ने भी हरसंभव सहयोग का भरोषा जताया है.
Last Updated : Aug 19, 2020, 10:36 PM IST