दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

EDMC: रोहित कुमार मेहरौलिया ने BJP पार्षदों पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप, मारपीट का है मामला

EDMC नेता विपक्ष रोहित कुमार मेहरौलिया ने बीजेपी पार्षदों पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है. मामला शाहदरा साउथ जोन के डिप्टी चेयरमैन श्याम सुंदर अग्रवाल द्वारा एक अधिकारी के साथ मारपीट का है.

रोहित कुमार मेहरौलिया

By

Published : Oct 17, 2019, 6:50 PM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष रोहित कुमार मेहरौलिया ने बीजेपी पार्षदों पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है. रघुबरपुरा से निगम पार्षद और शाहदरा साउथ जोन के डिप्टी चेयरमैन श्याम सुंदर अग्रवाल द्वारा एक अधिकारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिस पर नगर निगम में राजनीति शुरू हो चुकी है.

'बीजेपी के निगम पार्षदों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है'

रोहित कुमार मेहरौलिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के निगम पार्षदों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है. बीजेपी पार्षद अब विपक्ष के बाद अधिकारी पर हमला कर रहे हैं.

'ये कैसे संस्कार'

रोहित कुमार ने कहा कि बीजेपी पार्षद आतंक के पर्याय बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि शाहदरा साउथ जोन के डिप्टी चेयरमैन श्याम सुंदर अग्रवाल का लाइसेंसिंग विभाग के अधिकारी के साथ मारपीट करना निगम को शर्मसार करने वाली घटना है. रोहित ने कहा कि ना जाने पार्टी से उन्हें किस तरह के संस्कार मिले हैं. अगर अधिकारी रिश्वत की मांग कर रहे थे तो इसकी शिकायत करनी चाहिए थी.

'पहले भी लांघ चुके हैं मर्यादा'

रोहित कुमार ने कहा कि निगम के बीजेपी पार्षद पहले भी विपक्षी पार्षद पर चप्पल फेंक चुके हैं. साथ ही अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर चुके हैं. रोहित ने मेयर से मांग की है कि श्याम सुंदर अग्रवाल को निलंबित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details