नई दिल्ली: शाहदरा जिला के फर्श बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्वास नगर में 21 साल की युवती की निर्मम हत्या कर दी गई. युवती का शव एक फ्लैट से बरामद हुआ है. मृत युवती न्यू संजय अमर कॉलोनी की रहने वाली थी. वह ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. बताया जा रहा है कि युवती की हत्या कर शव को बैग में डालकर रखा गया था.
मृतका के पिता ने बताया कि शनिवार सुबह वह काम पर जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन शाम तक जब वह नहीं लौटी तो उसे फोन पर संपर्क किया गया. उस वक्त लड़की ने बताया कि वह अपने मंगेतर के साथ शॉपिंग करने गई है, लेकिन देर रात तक भी वह नहीं लौटी. कॉल करने पर उसका फोन बंद मिला.
युवती की हत्या कर लाश को बैग में डाला, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी - Brutal murder of 21 year old girl
Brutal murder of 21 year old girl: शाहदरा जिला के फर्श बाजार थाना क्षेत्र में एक युवती का शव एक बैग से बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
Published : Nov 26, 2023, 11:02 PM IST
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद के इस सोसायटी में खून से लथपथ मिला युवती का शव, सीसीटीवी की मदद से जांच में जुटी पुलिस
इस बीच लड़की के मंगेतर की बहन ने बताया कि उसकी हत्या कर दी गई है और उसका शव विश्वास नगर के गली नंबर 10 के एक मकान में पड़ा है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मकान को चेक किया गया तो लड़की का शव खून से लथपथ हालत में बैग में बंद था. उसके चेहरे पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. मृतका के पिता का कहना है कि उसकी की शादी पहले एक दूसरे लड़के से तय हुई थी, लेकिन वह शादी को टाल रहा था, जिसकी वजह से शादी तोड़ दिया गया.
पिता का कहना है कि बेटी की हत्या को लेकर उन्हें उसके मंगेतर और पूर्व मंगेतर दोनों पर शक है. मामले में डीसीपी रोहित मीणा का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. संदिग्ध आरोपियों की तलाश की जा रही है.