नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में जारी हिंसा में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 135 लोग घायल हैं. घायलों को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इनमें से कई पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मैक्स अस्पताल जाकर घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.
'पुलिसकर्मियों की हिम्मत की दाद'
घायल पुलिसकर्मियों से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं कई पुलिस वालों से मिला. एक डीसीपी, एक एसीपी और 2 पुलिसवाले घायल हैं. उन्होंने कहा कि डीसीपी साहब की हालत ज्यादा खराब है. उनकी ब्रेन सर्जरी हुई है. इन पुलिसकर्मियों की हिम्मत की दाद देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सबने अपनी जान दांव पर लगाकर जनता को बचाने की कोशिश की है. मैं इन सभी से अलग अलग मिला.