GTB अस्पताल में 20 गुना बढ़ेगी आइसीयू बेड की क्षमता- CM केजरीवाल
दिल्ली में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने तीन सरकारी अस्पतालों में आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाने की बात कही हैं. अब जीटीबी अस्पताल में आईसीयू बेड की क्षमता 20 गुना बढ़ाई जाएगी.
जीटीबी अस्पताल में आईसीयू बेड की क्षमता 20 गुना बढ़ेगी
नई दिल्ली:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आजऑनलाइन प्रेस वार्ता की.इस दौरान उन्होंने कहा कि राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तीन सरकारी अस्पतालों में बड़े पैमाने पर आईसीयू बेड लगाए जाएंगे. इनमे से एक अस्पताल पूर्वी दिल्ली में सबसे बड़े कोविड-19 अस्पतालों में से एक जीटीबी अस्पताल है. यहां पर आईसीयू बेड की क्षमता 20 गुना हो बढ़ाई जाएगी. फिलहाल, इस अस्पताल में आईसीयू बेड की संख्या 25 है.
जीटीबी अस्पताल में आईसीयू बेड की संख्या 25 थी. इसकी वजह से अक्सर जरूरतमंद मरीजों को इसकी सुविधा नहीं मिल पाती थी. कोरोना काल में बेड की संख्या को बढ़ाकर 38 कर दिया गया है. लेकिन राजधानी में जिस तरह से कोरोना मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में ये संख्या भी कम लगती है. इसलिए अब अस्पताल में आईसीयू बेड की संख्या को और बढ़ाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार अगले दो दिन में इसकी संख्या 73 और करीब एक महीने में 522 हो जाएगी. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि इस इलाके में मरीजों को आईसीयू बेड के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
500 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा
कोरोना में अब तक अनुभव के आधार पर यह देखा गया है कि गंभीर स्थिति में मरीजों को ऑक्सीजन की ज्यादा जरूरत पड़ती है. इसलिए अब अस्पताल ने इसकी तरफ भी ध्यान देना शुरू कर दिया है. अभी तक अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए ज्यादातर सिलेंडर पर ही निर्भर रहना पड़ता है, लेकिन अब अस्पताल ने अपने 500 बेड को ऑक्सीजन पाइप लाइन से जोड़ने की दिशा में भी काम शुरू कर दिया है.