दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिलशाद कालोनी जी ब्लॉक में जन्माष्टमी का भव्य आयोजन, जयकारों से गूंज उठा मंदिर - Delhi News

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दिलशाद कॉलोनी जी ब्लॉक मंदिर को खास तरीके से सजाया गया. मंदिर के बाहर रंगबिरंगे कनात और लाइटें लगाई गईं, तो वहीं मंदिर के अंदर गुब्बारों की सजावट की गई. रात के अंधेरे में ये सजावट खूबसूरत लग रहे थे.

janmashtmi 2020 celebration
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन

By

Published : Aug 13, 2020, 6:49 AM IST

नई दिल्ली: दिलशाद कालोनी जी ब्लॉक में जन्माष्टमी का भव्य आयोजन हुआ. यहां श्री कृष्ण के जन्म का उत्सव मनाने के लिए मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया, तो कोरोना को लेकर सुरक्षा इंतजामात भी दिखे.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन



गुब्बारों से सजा मंदिर

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दिलशाद कॉलोनी जी ब्लॉक मंदिर को खास तरीके से सजाया गया. मंदिर के बाहर रंगबिरंगे कनात और लाइटें लगाई गईं, तो वहीं मंदिर के अंदर गुब्बारों की सजावट की गई. रात के अंधेरे में ये सजावट खूबसूरत लग रहे थे.


राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा मंदिर


कई महीनों के बाद कॉलोनी में हुए इस आयोजन में लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, लेकिन कोरोना से बचाव के उपाय का भी पूरा ख्याल रखा गया. आयोजन से पहले दिन में दो बार मंदिर को सैनिटाइजेशन किया गया. वहीं बिना मास्क के किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई. रात के 12 बजते ही घंटियों और शंख ध्वनि के साथ ही राधे राधे के जयकारों से मंदिर गूंज उठा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details