नई दिल्ली: राजधानी में अतिक्रमण और अवैध निर्माण एक बड़ी समस्या है. जगह जगह पर लोगों ने सरकारी और सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण कर निजी या अन्य तरह के निर्माण कर लिए हैं. ऐसे ही एक अवैध निर्माण की शिकायत दिलशाद कॉलोनी जे एंड के पॉकेट की भी है. शिकायत है कि यहां बगैर इजाजत के कब्रिस्तान में मस्जिद का निर्माण कर लिया गया है.
दिलशाद कॉलोनी: विवादों के घेरे में कब्रिस्तान में बनी मस्जिद मजार को बना दिया मस्जिद
दिलशाद कॉलोनी जे एंड के पॉकेट मे स्थित कब्रिस्तान अब विवादों के घेरे में आने लगा है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि कॉलोनी की शुरुआत से ही यह कब्रिस्तान यहां पर मौजूद है. लेकिन तब यहां पर केवल कब्रिस्तान के साथ एक मजार हुआ करता था. अब इस पर समुदाय विशेष के लोगों ने बिना इजाजत मस्जिद का निर्माण कर लिया है. इसे लेकर स्थानीय आरडब्ल्यूए ने नगर निगम से कब्रिस्तान की स्थिति को लेकर सवाल भी पूछा था, लेकिन अभी तक निगम की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है.
टूट रही है कब्रिस्तान की चाहरदीवारी
स्थानीय आरडब्ल्यूए का कहना है कि कब्रिस्तान की चहारदीवारी भी काफी पुरानी हो गई है, दीवारों में घुन लग गए हैं और जगह-जगह से क्रैक आ गया है. अगर जल्द ही इसकी मरम्मत नहीं कराई गई तो यह किसी भी समय गिर सकती है. और इससे कोई भी चोटिल हो सकता है. इसलिए उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इसकी तत्काल मरम्मत कराई जाए.