नई दिल्लीः एक तरफ देश-दुनिया के लोग महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से परेशान हैं. वहीं देश में ऐसे बहुत से लोग निकलकर सामने आ रहे हैं, जो कोरोना से जंग के लिए प्रधानमंत्री के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के निवासी नीरज गुप्ता ने पीएम केयर में 51 लाख रुपये का दान दिया है. साथ ही उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि इस बीमारी से लड़ने में सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें और घर पर रहकर ही प्रधानमंत्री का सहयोग करें.
आईटी फर्म चलाते हैं नीरज गुप्ता
दिल्ली अरविंद नगर के समाजसेवी नीरज गुप्ता असल में एक आईटी फर्म भी चलाते हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए इन्होंने दान देने की बात सोची. प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों के लिए उठाए जाने वाले कदमों को देखते हुए नीरज गुप्ता को भी प्रेरणा मिली, जिसके बाद इन्होंने पीएम केयर में 51 लाख रुपये का दान किया.