नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके के जन कल्याण स्कूल में 12वीं में पढ़ने वाले छात्र की मामूली कहासूनी को लेकर के स्कूल के ही छात्रों ने पिटाई कर दी. झगड़े की बात दोनों बच्चों के बीच समझौता हो गया था, लेकिन शनिवार को घायल छात्र की हालत बिगड़ गई. उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालात को देखते हुए आरएमएल अस्पताल रेफर किया गया. जहां शनिवार रात इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र के परिजनों का आरोप है कि मारपीट की वजह से लड़के की जान गई है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टीर्की ने रविवार सुबह बताया की 54 वर्षीय जितेंदर परिवार के साथ भजनपुरा के गली नंबर 4 में रहते हैं और एक निजी नौकरी में कार्यरत है. उनके दो बच्चे हैं, एक बेटी और 17 साल का बेटा है. उनका बेटा 12वीं कक्षा में जन कल्याण स्कूल भजनपुरा में पढ़ता था. 15 दिसंबर को, स्कूल से लौटते समय, उनके बेटे का स्कूल के छात्रों और कुछ अन्य लोगों के साथ भजनपुरा डी ब्लॉक के गली नंबर 20 में झगड़ा हो गया. इसमें छात्र के शरीर पर चोटे आई, लेकिन दोनों पक्षों के बड़ों के हस्तक्षेप के बाद समझौता हो गया. घायल लड़के ने पास के एक क्लिनिक से प्राथमिक उपचार लिया और घर चला गया.