नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद किए गए लॉकडाउन के चलते निजामुद्दीन मरकज से निकली इंडोनेशिया नागरिकों की एक जमात सीलमपुर जामा मस्जिद में भी फंस गई थी. उस दौरान लॉकडाउन था, ऐसे में जमात का कोई भी सदस्य मस्जिद से बाहर नहीं निकला और मस्जिद बंद होने की वजह से बाहर से भी कोई मस्जिद में नहीं गया. फिलहाल जामा मस्जिद से विदेशियों की इस जमात को खजूरी सीआरपीएफ कैंप में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है.
लॉकडाउन के बाद निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से करीब एक दर्जन इंडोनेशिया के नागरिकों की जमात सीलमपुर की जामा मस्जिद में पहुंची थी. उसी दिन प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था, जिसके बाद ये जमात मस्जिद से बाहर नहीं निकली.
'जमात के लिए थे अलग से इंतजाम'
सीलमपुर जामा मस्जिद कमेटी के जिम्मेदार ने बताया कि मस्जिद में जमात के लिए अलग से इंतजाम हैं. जमात में विदेशी सदस्य शामिल थे, ऐसे में इनको मस्जिद के अलग बने हिस्से में रखा गया था. लॉकडाउन की वजह से मस्जिद को भी बंद किया गया था और स्थानीय नागरिक नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में नहीं जा रहे थे.