दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विश्वास भैया जिसके पीछे आप खड़े हों, उसे किसी बीहड़ से क्या डरना- इमरान प्रतापगढ़ी

कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने भी इस ट्वीट का जवाब देते हुआ कहा- आप जैसा बड़ा भाई जिसके पीछे हौसला देने के लिए खड़ा हो, उसे किसी बीहड़ से क्या डरना भैया! भाभी की दुआएं बडी कारगर हैं, मेरा सादर प्रणाम कहियेगा!

विश्वास भैया जिसके पीछे आप खड़ा हों, उसे किसी बीहड़ से क्या डरना- इमरान प्रतापगढ़ी

By

Published : Mar 23, 2019, 8:42 PM IST

Updated : Mar 23, 2019, 11:36 PM IST

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. पार्टियां दिल्ली की गद्दी जीतने के लिए एड़ी-चोटी एक किए हुए है. नेताओं के मुख से विरोधियों के लिए तिक्ष्ण बाण निकल रहे हैं. इनमें से कुछ एक-दूसरे को बधाई भी दे रहे हैं.

कुछ ऐसा ही नजारा मशहूर कवि कुमार विश्वास और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी के बीच देखने को मिल है. दरअसल इमरान प्रतापगढ़ी को कांग्रेस ने मुरादाबाद से टिकट दिया है. यानि इमरान प्रतापगढ़ी अब खुलकर राजनीतिक के मैदान में उतर चुके हैं.

इसी को लेकर कुमार विश्वास ने ट्वीट किया और इमरान को बधाईयां दीं. कुमार ने लिखा- तुम्हारे शुरुआती कवि-सम्मेलनों में तुम्हारे पहले कदमों के पीछे खड़े होकर, दुआएं देते मेरे और तुम्हारी भाभी के हाथ और दिल इस नई पारी में भी आशीर्वाद की मुद्रा में हैं इमरान! सियासत के बीहड़ में ईश्वर तुम्हारी शायरी-शोख़ी और शरारत को ज़िंदा रखे!

इसके बाद कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने भी इस ट्वीट का जवाब देते हुआ कहा- आप जैसा बड़ा भाई जिसके पीछे हौसला देने के लिये खडा हो, उसे किसी बीहड से क्या डरना भैया! भाभी की दुआयें बडी कारगर हैं, मेरा सादर प्रणाम कहियेगा!

बता दें कि पहले मुरादाबाद से यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर को टिकट मिला था लेकिन बाद में बब्बर को फतेहपुर सिकरी से टिकट दिया गया और इमरान प्रतापगढ़ी को मुरादाबाद से टिकट मिला.

Last Updated : Mar 23, 2019, 11:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details