दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हिंदू राव अस्पताल के कर्मचारियों ने फिर किया प्रदर्शन - उत्तरी दिल्ली नगर निगम

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सबसे बड़े अस्पताल हिंदू राव अस्पताल में कर्मचारियों ने सोमवार को एक बार फिर प्रदर्शन किया. कर्मचारी महीनों से वेतन नहीं मिलने और कर्मचारियों के अस्थाई तौर पर दूसरे अस्पतालों में तबादले से नाराज हैं.

hindu rao hospital employees protest due to salary and transfer
हिंदू राव अस्पताल

By

Published : Jul 20, 2020, 6:32 PM IST

नई दिल्लीः बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में कर्मचारी एक बार फिर से प्रदर्शन कर रहे हैं. इसकी वजह कर्मचारियों की लंबित सैलरी और अन्य मांगे हैं. साथ ही अस्पताल के कर्मचारियों का अस्थाई तौर पर दूसरे अस्पतालों में तबादला भी कर्मचारियों को नाराज किया है.

हिंदू राव अस्पताल के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

कर्मचारियों का कहना है कि ऐसा केवल उनके साथ ही क्यों किया जा रहा है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अन्य अस्पतालों में भी कर्मचारी खाली बैठे हुए हैं, नगर निगम प्रशासन उन्हें क्यों नहीं भेजता है. बता दें कि हिंदू राव अस्पताल को 350 बिस्तरों का कोरोना अस्पताल बनाया गया है, लेकिन अभी यहां मुश्किल से 20 मरीज ही भर्ती हैं.

अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि उनसे कोरोना ड्यूटी तो करवाई जा रही है. लेकिन कोरोना संक्रमित होने या कोरोना से मौत होने पर उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही की वजह से अस्पताल में कई कर्मचारियों की मौत तक हो चुकी है. लेकिन नगर निगम प्रशासन की तरफ से उनके परिवारों को कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details