नई दिल्ली:हेल्पेज इंडिया ने सोमवार को पूरे देश में दादा-दादी दिवस मनाया और बच्चों को अपने डिजिटल गुरुकूल कार्यक्रम के माध्यम से अपने दादा-दादी को वापस लौटाने के लिए प्रोत्साहित किया. जिन्होंने अपने डिजिटल गुरुकूल कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाकर उनके जीवन में बहुत योगदान दिया है. दिल्ली के दिलशाद गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में हेल्पेज इंडिया की कम्युनिकेशन हेड सोनाली शर्मा ने कहा कि बच्चे 'छोटे डिजिटल गुरु' की भूमिका निभाते हैं. वरिष्ठ नागरिकों को अपने स्मार्टफ़ोन के माध्यम से डिजिटल दुनिया में कैसे नेविगेट करें, यह सिखाकर बच्चों ने अपने दादा दादी को डिजिटल रूप से सशक्त बनाया है.
दरअसल, दादा दादी के अध्ययन से बच्चों को भी बड़ों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने का मौका मिलता है. इसके जरिए वे अंतर-पीढ़ीगत जुड़ाव के कुछ दिल छू लेने वाले और अविस्मरणीय पल साझा करते हैं. वहीं, डिजिटल ज्ञान देने के बदले में बच्चों को उनके दादा दादी ने आशीर्वाद भी दिया.