दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: बर्ड फ्लू को लेकर शिक्षकों की ड्यूटी से नाराज शिक्षक संघ, सिसोदिया को लिखा पत्र - बर्ड फ्लू को लेकर शिक्षकों की ड्यूटी

बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे के मद्देनजर दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग की ओर से पक्षियों के साथ दिल्ली आने वाले वाहनों की निगरानी के लिए शिक्षकों की दिल्ली की सीमाओं पर ड्यूटी लगाए जाने पर दिल्ली के गवर्मेंट स्कूल टीचर्स एसोसिएशन(GSTA) ने नाराजगी जताई है. जीएसटीए के महासचिव अजय वीर ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पत्र लिखा.

GSTA delhi wrote letter to manish sisodia
GSTA ने लिखा सिसोदिया को पत्र

By

Published : Jan 13, 2021, 8:33 PM IST

नई दिल्ली: बर्ड फ्लू के मद्देनजर बाहर के राज्यों से आने वाले मुर्गों की जांच के लिए राजस्व विभाग ने 15 शिक्षकों की रात के समय बॉर्डर पर डयूटी लगाई गई. दिल्ली के गवर्मेंट स्कूल टीचर्स एसोसिएशन(GSTA) ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शिक्षकों को इस डयूटी से हटाने की मांग की है.

बर्ड फ्लू को लेकर शिक्षकों की ड्यूटी से नाराज GSTA

जीएसटीए ने की कड़ी निंदा
दिल्ली राजस्व विभाग के इस फैसले से दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों में भारी नाराजगी है. जीएसटीए ने इस फैसले को शिक्षकों के सम्मान पर आघात बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है. उनका कहना है कि दिल्ली के राजस्व विभाग ने शायद शिक्षकों को बिना काम वाला समझ लिया है, तभी कोई भी काम होता है तो वो शिक्षकों की डयूटी लगा देता है.

GSTA ने लिखा सिसोदिया को पत्र

ये भी पढ़ें:-बर्ड फ्लू के मद्देनजर नॉर्थ, साउथ और ईस्ट MCD ने जारी की गाइडलाइंस

शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

जीएसटीए के महासचिव अजय वीर बताते हैं कि विभाग के इस फैसले के खिलाफ उन्होंने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को पत्र लिखा है. उनका कहना है कि महामारी के दौरान जब समाज को जरूरत थी, तब शिक्षकों ने अपने जान की परवाह किए बिना फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर काम किया, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि सरकार शिक्षकों के सम्मान पर आघात करे. इसलिए उन्होंने मांग की है कि शिक्षकों को इस डयूटी से मुक्त किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details