नई दिल्ली: लॉकडाउन के चौथे चरण में बेशक दिल्ली सरकार ने कुछ राहत देते हुए दुकानें खोलने का दिशा-निर्देश जारी किया हैं, लेकिन इसके बावजूद भी व्यापार मंदी की चपेट में है.
कुछ ऐसा ही हाल एशिया की सबसे बड़ी होलसेल मार्केट गांधी नगर मार्केट का है. इस मार्केट पर लॉकडाउन की बड़ी मार पड़ी है. ग्राहकों से हर समय भरी रहने वाली मार्केट में अब ग्राहक ही गायब हैं तो वहीं मजदूरों के आभाव में मार्केट की 90 प्रतिशत फैक्ट्रियां भी बंद पड़ी हैं.
मजदूर और कारीगर गए घर
गांधी नगर मार्केट के लोग बताते हैं कि यहां जितनी बड़ी संख्या में दुकाने हैं, उतनी ही बड़ी संख्या में फैक्ट्रियां भी हैं. जहां कपड़ों की सिलाई-कढ़ाई होती थी. लेकिन लॉकडाउन में ढील मिलने पर अधिकांश कारीगर अपने-अपने घरों को चले गए.