दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहदरा के इस अस्पताल के पास मिलते हैं सस्ते दामों में फल

राजधानी के दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की धर्मशाला के आगे रोजाना ताजे फलों की रेहड़ी लगती हैं. ये रेहड़ियां लंबी कतारों में नजर आती है. वहीं ग्राहकों का कहना हैं कि यहां पर सबसे कम दाम में तरह-तरह के फल मिल जाते हैं.

fruit hawkers demand increased near gtb hospital due to less rate of fruits
फल मंडी में कम दाम में मिल रहे फल

By

Published : Jun 9, 2020, 7:12 PM IST

नई दिल्ली:गर्मी के मौसम के साथ ही फलों की डिमांड भी बढ़ रही है. जिसके कारण फलों के दामों में भी काफी उछाल आता है. वहीं अगर आप जीटीबी अस्पताल से दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की तरफ गए होंगे तो आपने कैंसर इंस्टीट्यूट के गेट के आगे फलों की रेहडियों की लंबी-लंबी कतारे जरूर देखी होगी. यहां पर फल और जगहों से कम दाम में मिल जाते है, इसीलिए लोग दूर-दूर से यहां फल खरीदने आते हैं.

सस्ते दामों में फल



दूर-दूर से आते खरीदार

दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की धर्मशाला के आगे ताजे फलों की रेहड़ियां रोजाना सुबह लग जाती है. ऐसे में सड़क पर गुजरते लोग फलों को लेने के लिए भी पहुंचते हैं. यहां काफी दूर-दूर से लोग फल खरीदने आते है. ग्राहकों का कहना हैं कि यहां और जगहों के मुताबिक सस्ते दाम में फल मिल जाते है और वहीं हर तरह के फल एक जगह पर ही लोगों को मिल जाते है.

फलों के और जगह से दाम कम

वहीं फल की रेहड़ी लगाने वाले लोगों ने कहा कि यहां हर दिन फलों की बहुत सी रेहड़ियां लगती हैं. और दूर-दूर से लोग यहां फल खरीदने आते हैं. रेहड़ी वाले का कहना हैं कि यहां पर और जगहों के मुताबिक काफी कम दाम में फल मिलते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details