दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इस स्कूल में बच्चे अब नहीं बैठेंगे दरी पर, बनेगी नई बिल्डिंग - education

उत्तर पूर्वी जिले के मौजपुर वार्ड स्थित विजय मौहल्ला में अब तक महज तीन कमरों में चल रहे ईडीएमसी के इस स्कूल की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है.

Foundation stone of EDMC school building in Maujpur delhi
स्कूल का होगा रिनोवेशन

By

Published : Dec 17, 2019, 1:23 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 1:39 PM IST

नई दिल्ली: सीलमपुर विधानसभा के मौजपुर वार्ड के विजय मौहल्ला में स्थित EDMC के शिक्षा विभाग की जमीन के सुधार एवं विकास कार्य के तहत एक पुराने स्कूल की बिल्डिंग को नए सिरे से बनाने के काम का शिलान्यास किया गया है.

स्कूल का होगा रिनोवेशन

अब तक यह स्कूल महज तीन कमरों के छोटे से परिसर में चल रहा था. एक साल में इस स्कूल की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी जिसपर एक करोड़ अस्सी लाख की लागत आएगी. जिसे निगम पार्षद एवं एजुकेशन कमेटी की सदस्य रेशमा नदीम के फंड से बनाया जा रहा है.

कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता सीलमपुर विधायक हाजी इशराक खान और संचालन बब्बू मलिक ने किया. जबकि इस मौके पर ईडीएमसी नेता विपक्ष राकेश कुमार मेहरौलिया, निगम पार्षद रेखा त्यागी, अब्दुर रहमान, हसीब उल हसन, इमरान हसन,नदीम अहमद समेत क्षेत्र के बहुत से गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने इलाके के जिम्मेदार नागरिकों का शॉल उड़ाकर स्वागत किया.

स्कूल में दरियों पर बैठते थे बच्चे
स्कूल की विडम्बना यह थी कि महज तीन कमरों के इस स्कूल के बच्चों को डेस्क के बजाए जमीन पर बैठना पड़ता था. स्कूल में करीब ढाई सौ बच्चे हैं जिन्हें एक कमरे में दो-दो क्लॉस लगाकर पढ़ाया जाता था. कम जगह होने के कारण स्कूल के टीचरों और प्रिंसिपल को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

निगम पार्षद की मेहनत लाई रंग
निगम पार्षद रेहमा नदीम ने बताया कि उन्होंने इस स्कूल की बिल्डिंग बनाने के लिए बहुत मशक्कत की थी. फाइलें अफसरों के चक्कर काटती रही, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और दो साल की कड़ी मेहनत रंग लाई.

आप नेता और पार्षद पति नदीम अहमद ने बताया कि यकीनन इस स्कूल के निर्माण की लड़ाई में जूझना पड़ा, यहां तक कि ईडीएमसी मेयर, कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर समेत दूसरे अफसरों का बार बार स्कूल में दौरा भी कराया गया. अब जाकर सफलता हाथ लगी.

स्कूल में बनेगी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग
इस जगह तीन मंजिला मल्टीस्टोरी बिल्डिंग तैयार होगी जिसके ग्राउंड फ्लोर पर हॉल, पहली मंजिल पर तीन कमरे बनेंगे, इस तरह से एक कमरे में एक क्लॉस के ही बच्चे बैठेंगे, निगम पार्षद के मुताबिक जब तक स्कूल का निर्माण होगा बच्चों को सब्जी मंडी और चौहान बांगर स्कूल में शिफ्ट किया जा रहा है.

'मैं चुनाव लड़ूंगा और क्षेत्र का विकास कराऊंगा'
शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय एमएलए हाजी इशराक खान ने कहा कि वह क्षेत्र की जनता के शुक्र गुजार हैं. अपने शरीर के खून का एक एक कतरा देकर भी वह यह अहसान नहीं चुका सकते है. उन्होंने कहा कि वह एक बार फिर से चुनाव लड़ेंगे और क्षेत्र के विकास में चार चांद लगाएंगे.

Last Updated : Dec 17, 2019, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details