नई दिल्ली: सीलमपुर विधानसभा के मौजपुर वार्ड के विजय मौहल्ला में स्थित EDMC के शिक्षा विभाग की जमीन के सुधार एवं विकास कार्य के तहत एक पुराने स्कूल की बिल्डिंग को नए सिरे से बनाने के काम का शिलान्यास किया गया है.
अब तक यह स्कूल महज तीन कमरों के छोटे से परिसर में चल रहा था. एक साल में इस स्कूल की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी जिसपर एक करोड़ अस्सी लाख की लागत आएगी. जिसे निगम पार्षद एवं एजुकेशन कमेटी की सदस्य रेशमा नदीम के फंड से बनाया जा रहा है.
कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता सीलमपुर विधायक हाजी इशराक खान और संचालन बब्बू मलिक ने किया. जबकि इस मौके पर ईडीएमसी नेता विपक्ष राकेश कुमार मेहरौलिया, निगम पार्षद रेखा त्यागी, अब्दुर रहमान, हसीब उल हसन, इमरान हसन,नदीम अहमद समेत क्षेत्र के बहुत से गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने इलाके के जिम्मेदार नागरिकों का शॉल उड़ाकर स्वागत किया.
स्कूल में दरियों पर बैठते थे बच्चे
स्कूल की विडम्बना यह थी कि महज तीन कमरों के इस स्कूल के बच्चों को डेस्क के बजाए जमीन पर बैठना पड़ता था. स्कूल में करीब ढाई सौ बच्चे हैं जिन्हें एक कमरे में दो-दो क्लॉस लगाकर पढ़ाया जाता था. कम जगह होने के कारण स्कूल के टीचरों और प्रिंसिपल को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.