नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी को साल 2020 ने जाते-जाते बेहद खूबसूरत तोहफा दिया है. मनोज तिवारी एक बार फिर पिता बन गए हैं. उनके घर में बेटी ने जन्म लिया है.
ट्विटर पर फोटो साझा कर दी जानकारी
मनोज तिवारी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है. तिवारी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए बेटी को गोद में लिए हुए एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर के साथ मनोज ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे घर आई एक नन्ही परी. मेरे घर में बेटी ने जन्म लिया है. जय जगदंबे'. उनके इस ट्वीट पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. तिवारी को तमाम राजनीतिक जगत की हस्तियों के साथ ही सिनेमा से जुड़े लोग भी बधाई दे रहे हैं.