दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी फिर बने पिता, घर आई नन्ही परी - मनोज तिवारी के घर बेटी ने लिया जन्म

दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी दूसरी बार पिता बने हैं. उनके घर पर बेटी ने जन्म लिया है. उन्होंने खुद बेटी के साथ फोटो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

manoj tiwari with his daughter
अपनी बेटी के साथ मनोज तिवारी

By

Published : Dec 31, 2020, 3:49 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी को साल 2020 ने जाते-जाते बेहद खूबसूरत तोहफा दिया है. मनोज तिवारी एक बार फिर पिता बन गए हैं. उनके घर में बेटी ने जन्म लिया है.

ट्विटर पर फोटो साझा कर दी जानकारी

मनोज तिवारी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है. तिवारी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए बेटी को गोद में लिए हुए एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर के साथ मनोज ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे घर आई एक नन्ही परी. मेरे घर में बेटी ने जन्म लिया है. जय जगदंबे'. उनके इस ट्वीट पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. तिवारी को तमाम राजनीतिक जगत की हस्तियों के साथ ही सिनेमा से जुड़े लोग भी बधाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-सिद्धपीठ कालकाजी मंदिर में इस बार नए साल पर नहीं होंगे बड़े कार्यक्रम



मनोज तिवारी की पहली बेटी मुंबई में कर रही पढ़ाई


बता दें कि मनोज तिवारी की एक बेटी और है जो मुंबई में पढ़ाई कर रही है. मनोज तिवारी उससे मिलने के लिए अक्सर मुंबई भी जाते हैं. भोजपुरी सुपरस्टार तिवारी ने 2013 में बीजेपी का दामन थामा था और 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर पूर्वी दिल्ली से पहली बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल को हराया था. बाद में वह दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष बने और उनके नेतृत्व में पार्टी ने निगम का चुनाव लड़ा. 2019 में वे दोबारा भाजपा के टिकट पर सांसद चुने गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details