दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में रेहड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, 6 की हालत गंभीर - मारपीट

जाफराबाद में रेडी हटाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमे 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों पक्षों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज की गई. fighting between two parties in Jaffrabad

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 2, 2023, 2:10 PM IST

मारपीट में 6 लोगों की हालत गंभीर

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बात-बात पर मारपीट करना और खून बहाना आम बात हो गई है. छोटी-छोटी बातों को लेकर हुए झगड़े के दौरान लोग एक दूसरे पर हमला कर देते हैं. इसकी बानगी बीते बुधवार को जाफराबाद इलाके में भी देखने को मिली. जहां रेहड़ी हटाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमे 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय ट्रिर्की के अनुसार घटना रात के करीब 9 बजे की है. किसी ने कॉल कर जानकारी दी की मटके वाली गली में झगड़ा हुआ है और कई लोग घायल हो गए हैं. जांच करने पर पता चला कि सलमान की रेडी बिल्डिंग के सामने खड़ी थी. रेहडी हटाने को लेकर याकूब के मजदूर और सलमान के बीच विवाद हो गया. कुछ देर बाद सलमान और अजमत ने अपने कुछ दोस्तों को बुलाया और पहली मंजिल पर याकूब की फैक्ट्री में घुस गए. उन्होंने वहां मौजूद सभी मजदूरों पर लाठी और चाकू से हमला कर दिया. हमले में लोगों के सर, चेहरे, गर्दन और हाथ पर चोटें लगी है. कुल 6 लोग घायल है जिनका इलाज चल रहा है. वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details